छत्तीसगढ: सरायपाली में अंतरराज्यीय बस स्टैंड, नल-जल योजना की घोषणा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महासमुंद में घोषणाओं का पिटारा खुला है। उन्होंने सरायपाली स्थित शिशुपाल पर्वत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, अंतरराज्यीय बस स्टैंड और क्षेत्र में नल-जल योजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की योजनाएं जनता के लिए बनाई गई हैं। इसका फायदा उठाएं। मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरायपाली पहुंचे थे। 

पैरादान कीजिए, यह महादान
 ग्राम बलौदा में लगी चौपाल में मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीणों से पैरादान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में धान कटाई शुरू हो गई है। आप सभी गौठानों में मवेशियों के लिए पैरादान कीजिए। ये महादान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं बलौदा आया हूं, यह देखने के लिए कि लोगों को राज्य शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि जनता के हित में योजनाएं बनाई गई हैं, इनका लाभ उठाएं। 

बलौदा में की यह घोषणाएं

  • पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा शिशुपाल पर्वत 
  • बलौदा कॉलेज परिसर में बाउंड्री वॉल के निर्माण
  • भदरा तालाब का गहरीकरण
  • बलौदा में ग्रामीण हाट बाजार का उन्नयन
  • सुरंगी नदी पर एनीकट निर्माण
  • सरायपाली में अंतरराज्यीय बस स्टैंड
  • सरायपाली नगर में नल जल योजना की स्वीकृति

धान खरीदी को लेकर केंद्र पर निशाना
मुख्यमंत्री बघेल ने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, हमने 2500 रुपये में धान खरीदा, लेकिन केंद्र सरकार ने अडंगा लगाया। फिर हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में दो-दो रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया। 



भंवरपुर में यह घोषणाएं

  • ग्राम पंचायत भंवरपुर को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
  • भंवरपुर को उप तहसील बनाया जाएगा।
  • भंवरपुर में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलेगी
  • पुलिस चौकी भंवरपुर का थाने में उन्नयन 
  • भंवरपुर में कॉलेज की स्थापना 
  • भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय 
  • भंवरपुर में ओपन जिम खुलेगा।
  • भंवरपुर से सरायपाली तक सड़क निर्माण 


गलत पट्टा बनाने पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश  
भेंट-मुलाकात में यशोबंती साहू ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उनकी जमीन पर लगे धान को एक कोटवार काट ले जाता है। बसना तहसीलदार ने उसका पट्टा बना दिया है। सभी जगह शिकायत कर चुकी हूं। उनकी शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। कहा कि तहसीलदार गलत है तो निलंबित करें और कोटवार दोषी है तो बर्खास्त करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here