छत्तीसगढ़: बैंक मैनेजर ने शिवनाथ नदी में कूदकर आत्महत्या की

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बैंक मैनेजर ने शिवनाथ नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। दो दिन बाद शुक्रवार सुबह उसके शव को NDRF की टीम ने बरामद कर लिया है। बैंक मैनेजर की कार पुराने पुल पर खड़ी मिली थी। कार अंदर से लॉक थी और उसमें मोबाइल व अन्य सामान रखा हुआ था। इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि मैनेजर ने नदी में कूदकर जान दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। 



एक माह पहले हुई थी सगाई

जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव के स्टेशन पारा, वार्ड-7 निवासी पलाश अग्रवाल (28) रायपुर स्थित एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर था और देवेंद्र नगर में रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले उसकी सगाई हुई थी, लेकिन बुधवार को अचानक लड़की के माता-पिता ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से पलाश काफी तनाव में रहता था। वह शाम को राजनांदगांव अपने घर लौट गया, लेकिन परेशान था। फिर रात कार लेकर घर से निकल गया। 



परिजनों के समझाने पर भी नहीं माना

परिजनों ने देर रात उसे कॉल कर काफी समझाने का प्रयास किया। इसके बाद रात करीब एक बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजन पलाश को तलाश करते हुए शिवनाथ नदी के पुल पर पहुंचे तो वहां उसकी कार खड़ी मिल गई। अंदर दो मोबाइल रखे थे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और संदेह के आधार पर लोकल गोताखोरों और SDRF की मदद मांगी गई। मौके पर पहुंचे SDRF जवान पानी में उतरे और बोट से सर्चिंग का कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here