छत्तीसगढ़: बीजापुर पुलिस ने दो संदिग्ध माओवादी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने दो संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विस्फोटक का जखीरा बरामद किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आवापल्ली थाना क्षेत्र से हेमला संतोष (23) और बाबूराव करम (31) के तौर पर पहचाने जाने वाले दोनों लोगों को उस समय रोका, जब वे माओवादियों को कथित रूप से विस्फोटक देने के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से जिलेटिन की पांच छड़ें, डेटोनेटर और कॉर्डेक्स तार वाला एक बैग बरामद किया गया है। ये दोनों अपने पास मौजूद इन वस्तुओं के समर्थन में कोई दस्तावेज पेश करने में विफल रहे। उन्होंने कहा, ‘पूछताछ के दौरान, जिले के तारेम क्षेत्र के पेगडापल्ली गांव के दो लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्तियों से विस्फोटक मिले थे और उन्हें तारेम क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों तक पहुंचाने का काम सौंपा गया था।’ उन्होंने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है जिससे आसानी से क्षेत्र में सक्रिय माओवादी आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here