छत्तीसगढ़: सूरजपुर में भारी ओलावृष्टि से सड़क हुई सफेद

Shillong City and its adjoining areas was hit by a masivehailstrom accompanied by thunderstroms and heavyrainfall in the city on Wednesday. (Photo by Sanjib Bhattacharjee).

जाते दिसंबर ने ठंड भी बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में तो मौसम ने इस तरह करवट ली कि प्रदेश के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को ठंडी हवा के साथ अचानक से घने बादल छा गए। शाम होते-होते सरगुजा और बिलासपुर के कुछ हिस्से में ओले भी गिरे। देखते ही देखते सड़क पर बर्फ की चादर सी बिछ गई और नजारा गुलमर्ग की तरह हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना है। 

यहां गिरे ओले
राज्य के उत्तरी हिस्से में अधंड़ और तेज बारिश के बाद ओले गिरे। अंबिकापुर, सरगुजा, लोरमी, जांजगरी-चांपा, कवर्धा में ओले गिरे। विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व उसके आसपास चक्रवात है। इससे ही समुद्र से नमी आ रही है, जिस कारण रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here