छत्तीसगढ़: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लगाया गया संपूर्ण लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों की बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नौ से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।बता दें कि सरकार ने यह फैसला एक दिन में रिकॉर्ड 2821 मामले सामने आने के बाद लिया है। पिछले 24 घंटे में रायपुर में इस खतरनाक वायरस से 26 लोगों की जान चली गई।

राजधानी में पहली मौत 29 मई को हुई थी। कलेक्टर एस भारती दासन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। उन्होंने बताया कि दूध वितरण के लिए समय तय किया गया है। शराब दुकानें, पर्यटन स्थल, शासकीय व निजी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकारी अनुमति प्राप्त परीक्षाओं को छोड़कर बाकी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी।

उधर, राज्य के गृह मंत्री तमरध्वज साहू ने कहा है कि लोगों को सलाह दी जाती है कि कोविड-19 के इलाज में देरी न करें। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जिन्हें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की जरूरत होगी, उनकी जांच के लिए अलग केंद्र बनाए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here