सोशल मीडिया पर छाया ‘बाबा का ढाबा’, मटर पनीर खाने उमड़ी भीड़..!

आज के दौर में सोशल मीडिया बदलाव का एक बहुत बड़ा हथियार है। इसका सकारात्मक पहलू राजधानी दिल्ली में देखने को मिला, जब एक बुजुर्ग के ढाबे पर लोगों की कतार लग गई। …और बूढ़े चेहरों पर मुस्कान तैर गई।  दरअसल, दिल्ली के मालवीय नगर में एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के साथ ढाबा चलाते हैं। इस ढाबे का नाम है ‘बाबा का ढाबा’ (#BabaKaDhaba)। लॉकडाउन के साइड इफेक्ट इन बुजुर्ग को भी झेलने पड़े। 

हालत यह हो गई कि लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी उनके ढाबे पर कोई खाना खाने नहीं पहुंच रहा था। हालात दिनोंदिन खराब ही होते जा रहे थे। इसी बीच, एक यूट्यूबर उनकी दुकान पर पहुंचा तो बुजुर्ग अपनी कहानी सुनाते हुए रो पड़े। इस यूट्‍यूबर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। देशभर से कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए और ढाबे पर खाना खाने वालों की लाइन लग गई। इतनी भीड़ को देख बुजुर्ग जोड़े के चेहरों पर मुस्कान आ गई। 

जोमैटो ने ऐसे की बुजुर्ग की मदद


इस दौरान zomato की ओर से भी बुजुर्ग की मदद करने की बात कही गई। इसके बाद गुरुरवार रात zomato की ओर से ट्वीट करके बताया गया, ‘बाबा का ढाबा’ अब जोमैटो पर ल‍िस्‍टेड है। हमारी टीम वहां के बुजुर्ग दंपति के साथ काम कर रही है ताकि वे भोजन कर सकें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here