चिराग पासवान ने BJP को फिर किया आगाह, कहा- PM मोदी की कुर्सी छीनना चाहते हैं नीतीश

नई दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं ने हाल ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में पीएम मटेरियल बताया था। इसके बाद से इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है और नेता इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार की नजर पीएम मोदी की कुर्सी पर है वो पीएम मोदी की कुर्सी छीनना चाहते हैं।

नीतीश सीएम मटेरियल भी नहीं

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री मटेरियल तक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री मटेरियल बहुत दूर की बात है। नीतीश को मालूम है कि राज्य में उनकी सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी, इसी लिए वह केंद्र में अपनी जगह देखने लगे हैं। इसीलिए अब उनकी नजर पीएम मोदी की कुर्सी पर है। बता दें कि चिराग इससे पहले भी भाजपा को नीतीश की इस इच्छा लेकर सावधान कर चुके हैं।

पिता की इच्छापूर्ति को निकाल रहे जन आशीवार्द यात्रा

दरअसल, चिराग पासवान इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। बक्सर के ब्रम्हपुर में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। दर्शन के बाद बक्सर यात्रा की शुरुआत करते हुए चिराग ने कहा कि मैं अपने पिता राम विलास पासवान के सपनों को पूरा करने के लिए यह अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है। हमारा लक्ष्य बिहार को विकसित बिहार बनान है।

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया था। उनके बयान के बाद एनडीए के घटक दल और मांझी की पार्टी ‘HAM’ ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि एनडीए के नेताओं को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए, ऐसे बयान गठबंधन की हित में नहीं है। इससे जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here