उत्तराखंड के धारचूला में भारत-नेपाल सीमा पर झड़प

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला में ताजा हिंसा के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. धारचूला में हुई झड़प के मुद्दे पर नेपाल सराकर ने भारत को राजनयिक नोट भेजकर इस मुद्दे को उठाया है।  नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नेपाल ने सीमा के पास बनने वाले किसी भी बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर दोनों देशों के बीच समन्वय का आह्वान किया है।

बता दें, भारत ने उत्तराखंड के धारचूला में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर काली नदी के किनारे तटबंद का निर्माण कर रहा है। नेपाली नागरिक इसका विरोध कर रहे हैं. नेपाल का कहना है कि तटबंध के निर्माण से उसके नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here