सीएम फडणवीस को मराठा बच्चों की परवाह नहीं… मनोज जरांगे का हमला

मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने सीएम से सवाल किया कि सीएम को अपनी बेटी की इतनी परवाह है तो मराठा के बच्चों को क्यों नहीं है? बता दें कि सीएम ने कहा था कि कि अपनी बेटी की परीक्षा के कारण वह सीएम आवास वर्षा में शिफ्ट नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मराठा समुदाय के छात्रों को आरक्षण क्यों नहीं देते हैं, जबकि यह उनका अधिकार है. वह लगातार लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.

इसके साथ ही मनोज जरांगे पाटिल ने कहा है कि हम मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या को दबने नहीं देंगे, समाज हमारे साथ है. देशमुख परिवार न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है. मनोज जरांगे पाटिल ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि उज्ज्वल निकम को नियुक्त किया जाना चाहिए. देशमुख परिवार एक साधारण परिवार है.

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि आज मेरी देशमुख परिवार से कोई चर्चा नहीं हुई, मैं अस्पताल में था, आज मुझे छुट्टी मिली है और मैं उनसे मिला हूं, लेकिन हम इस मामले को दबने नहीं देंगे, समाज हमारे साथ है. देवेंद्र फडणवीस को बताना चाहिए कि कार्रवाई कब की जाएगी? क्या उज्ज्वल निकम की नियुक्ति हो गई है? हमें मोबाइल फोन कब मिलेगा? क्या धनंजय मुंडे ने अपने घर पर मोबाइल फोन रखा था?

उन्होंने सवाल किया कि ड्राइवर कहां है? फरार आरोपी यहीं, बीड, नगर, बुलढाणा-सिन्नर क्षेत्र में होंगे. धनंजय मुंडे ने इसे छुपाया होगा? देशमुख को धमकाने वाले लोग कहां हैं? क्या उन्होंने उन लोगों को सह-आरोपी बनाया, जिन्होंने उन्हें घर और पैसा दिया था?

मनोज जरांगे का पुलिस जांच पर सवाल

उन्होंने सवाल किया कि क्या शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर से पूछताछ की गई? क्या डॉक्टरों से पूछताछ की गई? मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? यह बात सभी जानते हैं, देशमुख परिवार ने इस पर विश्वास किया है

उन्होंने कहा कि विष्णु चाटे ने एक बड़े नेता को बुलाया था, तो क्या उन्होंने धनंजय मुंडे को बुलाया था? विष्णु चट्टे ने जो मोबाइल फोन इस्तेमाल किया था वह कहां है? क्या धनंजय मुंडे का सीडीआर निकाला गया?

बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर राज्य की सियासत में बवाल मचा हुआ है और अब मनोज जरांगे ने इसे लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here