गहलोत की सर्वदलीय बैठक: पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को की गई एक दर्जी की नृशंस हत्या को बाद आरोपियों को 4 से 5 घंटों के अंदर पकड़ लिया था. वहीं इस हत्यकांड के पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा. राज्य सरकार ने इसका एलान किया. इसके साथ ही राजस्थान सरकार पीड़ित परिवार को दो व्यक्तियों को सरकारी नौकरी देगी. इस हत्याकांड के बाद राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

सीएम अशोक गहलोत ने इस हत्याकांड को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम ने सभी दलों से शांति बनाए रखने और कोई भी भड़काऊ या उग्र भाषण ना देने की अपील की है. राजस्थान सरकार ने विपक्ष को भरोसा दिलाया है कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं रहेगी.

सीएम ने कहा पुलिस ने बिना वक्त गंवाए दोनों आरोपियों को पकड़ा फिलहाल मामले में NIA कर रही है जांच, राजस्थान प्रशासन और पुलिस NIA का पूरा सहयोग करेगी. इस बैठक में सभी दलों ने भाग लिया सबका एक ही मत है कि इस घटना में सब मिलकर सामना करें और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं ने उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या की एक स्वर में कड़े शब्दों में निंदा की है. सीएम ने कहा कि सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है एवं मानवता पर कलंक के समान है. एक सभ्य समाज में इस तरह के कृत्यों का कोई स्थान नहीं है. इस बैठक में तय किया गया कि इस घटना तथा साजिश में शामिल सभी अपराधियों को कठोरतम दंड दिलवाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here