मान ने किया वेरका मिल्क के नए प्लांट का उद्घाटन, वर्करों ने जताया विरोध

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को जालंधर वेरका मिल्क प्लांट में बने नए प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट प्रतिदिन 1.25 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण करेगा। सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार सहायक व्यवसायों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है। हम वेरका के माध्यम से पंजाब के उत्पादों को दुनिया भर में भेजने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रहे हैं।

मिल्क प्लांट यूनियन के वर्करों ने जताया विरोध
वहीं सीएम मान के दौरे का वेरका मिल्क प्लांट यूनियन के वर्करों के द्वारा विरोध किया गया। उनका कहना है कि सरकार के कई मंत्रियों के साथ उन्होंने मीटिंग की है, पर फिर भी उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही इसी सिलसिले में वह सीधे मुख्यमंत्री से बात करेंगे। यूनियन के प्रदेश प्रधान पवन कुमार ने बताया कि इससे पहले भी वह कई मंत्रियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं पर उनकी मांगें अभी तक मानी नहीं गई इसलिए वह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से मिल अपनी समस्या रखेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री मुलाजिमों से नहीं मिल पाए। यूनियन ने 1 अप्रैल से पंजाब भर में जिस भी जगह मुख्यमंत्री जाएंगे उनके विरोध में काले झंडे दिखाएंगे। जालंधर के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को समस्याएं बताने के लिए पंजाब के 15 प्लांटों के सभी मुलाजिम जालंधर पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री हमारी समस्याएं सुनने नहीं आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here