सीएम शिवराज ने कमलनाथ से पूछा ‘कहां गई लोकशाला,’ कमलनाथ ने उन्हें कहा ‘मंझा हुआ अभिनेता’

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से सियासत भी गरमा गई है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी कहां गई लोकशाला, कहां गया रंगमंच। इस पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार कर कहा कि पूरा प्रदेश ही आपकी एक्टिव का रंगमंच हैं।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कमलानाथ जी से मैं सवाल पूछता हूं पर जो मैं पूछता हूं वो उसका जवाब नहीं देते हैं। सीएम ने कहा कि कमलानाथ जी हमने तो युवा नीति लांच करते ये फैसला कर दिया कि जनजातीय को तीन महीने की अवधि के लिए 10 हजार रुपए फेलोशिप देंगे। कमलनाथ जी ने कहा था कि मध्य प्रदेश की जनजातीय लोक कलाओं के संवर्धन के लिए लोककला शाला की स्थापना करेंगे। रंगमंच की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। कहां गई लोकशाला और कहां गया रंगमंच।

भावी सीएम को प्रभारी बता रहे अप्रभावी
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो आश्चर्य की बात है कि कोई कहता है भावी, कोई अवश्यंभावी। अब पता नहीं किस तरह से मुख्यमंत्री की उपमाएं दी जा रही है। अब प्रभारी कह रहे है कि अप्रभावी। अभी कोई तय ही नहीं है। कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि एक दिल के टुकड़े हजार हो गए है। कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा। बता दें जेपी अग्रवाल ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री पूरी कमेटी बैठकर तय करती है।

नाथ बोले-पूरा प्रदेश आपकी एक्टिंग का रंगमंच
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आज आपने जो सवाल पूछा है, वह दिल से पूछा है। यह तो मैं ही क्या, पूरा प्रदेश जानता है कि आप मझे हुए अभिनेता हैं। पूरा प्रदेश ही आपकी एक्टिंग का रंगमंच है। आपने रंगमंच निर्माण की जो बात की है, तो मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि आप माया नगरी मुंबई जाकर फिल्मों और धारावाहिक में अभिनय करें। यह बात तो मैंने कई बार सार्वजनिक मंच से भी कही है। लेकिन आपकी इच्छा है तो कांग्रेस सरकार बनने पर इस परियोजना में आपकी पूरी मदद की जाएगी।

रही बात प्रदेश के सच्चे रंगकर्मियों की तो उनसे जाकर पूछिए वे बताएंगे कि कला और संस्कृति के विस्तार में मध्यप्रदेश में हुआ सारा कार्य कांग्रेस सरकारों ने ही कराया है। पिछले दिनों खजुराहो में एक संगीतकार बहन ने जब आपसे पेंशन मांगी थी तो आप मुंह फुला कर चले आए थे। इसलिए आप अपनी ही फिक्र करें, सच्चे कलाकारों को मां सरस्वती का आशीर्वाद सदा मिलता रहेगा और कांग्रेस पार्टी सदा उनकी सेवा करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here