तीसरे अमृत स्नान से पहले कल फिर महाकुंभ पहुंचेंगे सीएम योगी, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी शनिवार को फिर प्रयागराज का दौरा करेंगे. सीएम योगी मौनी अमावस्या से पहले की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को महाकुंभ नगर भ्रमण का भी कार्यक्रम है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 25 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान होगा.

आगमन के बाद मुख्यमंत्री अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में सम्मिलित होंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से भेंट करेंगे. इसके उपरांत अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसके बाद विश्व हिंदू परिषद शिविर, सेक्टर-18, प्रयागराज में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री प्रयागराज से शाम 4:25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर तीसरा अमृत स्नान

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान होगा. इस दौरान महाकुंभ में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की उम्मीद है. . अमृत स्नान के मद्देनजर महाकुंभ में यातायात और भीड़ के कुशल प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here