कॉलेज के छात्रों को डिस्काउंट के साथ iPad और Mac खरीदने का मौका

Apple का  बैक टू स्कूल प्रोग्राम फिर से लॉन्च हो गया है। इस प्रोग्राम के तहत कॉलेज के छात्रों को डिस्काउंट के साथ iPad और Mac खरीदने का मौका मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इस प्रोग्राम के तहत आईपैड या मैकबुक खरीदने पर फ्री रिपेयर ऑफर के साथ AirPods मुफ्त में मिलेगा। इसके साथ छह महीने के लिए Apple Music का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

एपल के इस बैक टू स्कूल प्रोग्राम का फायदा 22 सितंबर 2022 तक उठाया जा सकता है। इस प्रोग्राम के तहत बिकने वाली डिवाइस की लिस्ट भी कंपनी ने जारी की है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को Apple Care+ के साथ 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी।

इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट, टीचर और स्टाफ iPad Air 5th जेनरेशन 50,780 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 54,900 रुपये है। ग्राहक 11 इंच वाले आईपैड प्रो (3rd जेनरेशन) और 12.9 इंच iPad Pro (5th जेनरेशन) को भी छूट के साथ खरीद सकेंगे। 11th जेनरेशन iPad Pro को 68,300 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Apple ने इस प्रोग्राम के तहत MacBook Air M2 और MacBook Pro M2 को भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया है। M2 MacBook Air को 1,09,900 रुपये, जबकि M2 MacBook Pro को 1,19,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं M1 MacBook Air को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

MacBook Pro 14 इंच को M1 Pro और M1 Max दोनों चीप के साथ 1,75,410 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। 16 इंच वाले MacBook Pro, 2,15,910 रुपये में मिल रहा है। M1 iMac के 24 इंच वाले मॉडल को 1,07,910 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस ऑफर के तहत किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने वाले ग्राहकों को AirPods फ्री में मिलेगा। AirPods Gen 3 को भी इस ऑफर के तहत 6,400 रुपये में अपग्रेड किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here