पंजाब में धान खरीद के व्यापक इंतजाम

पंजाब में दूसरे राज्यों से आने वाले सस्ते धान पर नजर रखने के लिए सरकार ने 150 उड़न दस्तों का गठन कर दिया है। इन दस्तों को राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर तैनात रहने को कहा गया है। साथ ही दस्तों के जरिए सूबे की मंडियों में भी धान की रिसाइकलिंग और जाली बिलिंग पर नजर रखी जाएगी। 

अब तक राज्य में एक लाख से अधिक जाली बिलिंग, रिसाइकलिंग और परमल की आड़ में धान के बोरे पकड़े जा चुके हैं। पंजाब में धान खरीद को लेकर आए दिन जाली बिलिंग, रिसाइकलिंग जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले भी दूसरे राज्यों से सस्ती दरों पर धान की खरीद कर पंजाब में एमएसपी पर धान की बिक्री के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि सरकार की ओर से कई मामलों का खुलासा भी किया गया लेकिन पूरी तरह से अभी तक सरकार इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित रही है। 

अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सूबे में 150 उड़न दस्तों का गठन किया है। इन दस्तों को अंतरराज्यीय सीमा पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि मंडियों में भी धान खरीद को लेकर उड़न दस्ते पूरी नजर रखेंगे। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि गठित दस्तों के अच्छे परिणाम आने शुरू हो गए हैं।

धान खरीद सूबे में शुरू हो चुकी है। अभी तक राज्य में कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 लाख से अधिक धान के बोरों को दूसरे राज्यों से और गोदामों में अनाधिकृत रूप से रखा गया था। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से पंजाब में गैर-कानूनी तरीके से रिसाइकलिंग, बोगस बिलिंग के जरिए लाए जा रहे एक चावलों के ट्रक को मंगलवार को जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here