भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस हुआ आक्रामक, पूछे सवाल

कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 2017 के विस चुनाव में किए गए वादों की याद दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार और नड्डा से पांच सवाल पूछे।

उन्होंने कहा कि, नड्डा जी विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों की कर्ज माफी का वादा किया गया था, उसे कब पूरा किया जाएगा ? राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में प्रीतम ने सरकार पर तीख हमला बोला। प्रीतम ने कहा कि भाजपा हर बात के लिए कांग्रेस केा जिम्मेदार ठहराती है।

लेकिन, ध्यान रहे कि शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते। 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के सत्र की अवधि को प्रीतम सिंह ने कम बताया।

उन्होंने कहा कि राज्य में जनहित से जुड़े हजारों मुद्दे हैं। तीन दिनों में इन पर चर्चा होनी मुश्किल है। बहरहाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक बुलाई जा रही है, तब सदन की रणनीति तय की जाएगी।

कांग्रेस ने इन सवालों से घेरा 
-किसानों की कर्ज माफी का वादा कब पूरा होगा?
-महंगाई कम करने के लिए सरकार कुछ करेगी?
-कोरोना नियंत्रण के लिए ठोस इंतजाम क्यों नहीं?
-कोरोना काल में बेरोजगारों के लिए क्या किया?
-भ्रष्टाचार पर भाजपा विधायक ही उठा रहे सवाल, सरकार अब तक खामोश क्यों?

सरकार केवल बयानवीरों की सरकार है। किसानों को जीरो प्रतिशत दर पर कर्ज की योजना भी ठीक वैसी है, जैसी प्रवासियों को रोजगार देने की। लेकिन, जनता की अदालत में सब जवाब देंगे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here