छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री करेंगे अग्निपथ के विरुद्ध सत्याग्रह

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के सत्याग्रह में शामिल होंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक यह योजना वापस नहीं होगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। 

सुबह 10 बजे से जुटने लगे विधायक
सुबह 10 बजे से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों का जुटना शुरू हो गया है। सभी विधायक अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने सभी विधायकों को उनके क्षेत्र में सत्याग्रह का नेतृत्व सौंपा है। इस राजनीतिक आंदोलन में रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा सुंदरकांड का पाठ रखने की जानकारी भी मिली है। यह प्रदर्शन आमानाका स्थित पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर होगा। अग्निपथ स्कीम के विरोध में सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित सभी मंत्री, सभी विधायक, निगम-मंडल के पदाधिकारी सत्याग्रह में शामिल होंगे।  

क्या है योजना?
‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र होंगे। हालांकि, इस साल के लिए उम्र को बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है ताकि कोरोना काल में इस परीक्षा से वंचित छात्रों को भी मौका मिल सके।  इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे।  इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। पहली भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग का समय भी चार साल में शामिल होगा। 

सेवानिधि पैकेज क्या है?
हर अग्निवीर को भर्ती के साल 30 हजार महीने तनख्वाह मिलेगी। इसमें से 70 फीसदी यानी 21 हजार रुपये उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी नौ हजार रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि सरकार भी डालेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी।   चार साल में उसकी कुल बचत करीब 5.02 लाख रुपये होगी। वहीं सरकार की ओर से भी इतनी ही रकम जमा की जाएगी। नौकरी पूरी होने के बाद उसे ये रकम ब्याज सहित मिलेगी। जो करीब 11.71 लाख रुपये होगी। ये रकम टैक्स फ्री होगी। 

सेवा के दौरान शहीद होने या दिव्यांग होने पर आर्थिक मदद का प्रावधान भी है। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसे सेवा निधि समेत एक करोड़ से ज्यादा की राशि ब्याज समेत दी जाएगी। इसके अलावा बची हुई नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा। अगर कोई जवान ड्यूटी के दौरान डिसेबिल यानी दिव्यांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी और बची हुई नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here