सैफ पर हमले करने वाले बांग्लादेशी के समर्थन में कांग्रेस…संजय निरुपम

सैफ अली खान पर हमले का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आए दिन इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जिसके बाद ये केस सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने इस मुद्दे को उठाते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर अभिनेता पर हमला करने वाले बांग्लादेशी का समर्थन करने का आरोप लगाया है. साथ ही यो भी कहा कि कांग्रेस की इसी नीति का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं.

संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ‘महाराष्ट्र कांग्रेस सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी के समर्थन में खड़ी हो गई है. पार्टी के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस केस की चल रही छानबीन पर सवाल उठाया है और कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये को मुंबई पुलिस नाहक फंसा रही है.”

‘घुसपैठियों के समर्थन में कांग्रेस’

इसके आगे उन्होंने आगे लिखा, ”यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में निकली है. यह उनकी घोषित नीति है. दरअसल भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या की जड़ में यही नीति है. तृणमूल कांग्रेस से लेकर वामपंथी और कांग्रेस तक, ये सारे सेकुलरिज्म के नाम पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कभी सख्ती नहीं बरती.”

TMC पर संजय निरुपम का हमला

टीएमसी को घेरते हुए निरुपम ने आगे कहा ‘तृणमूल कांग्रेस वाले तो वोट बैंक बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा देते हैं. इसका खामियाजा दिल्ली-मुंबई के लोग भोग रहे हैं. इनके खिलाफ राज्य सरकारों को बिना किसी उदारता के सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और इन्हें बांग्लादेश तक खदेड़ना चाहिए. क्योंकि ये बांग्लादेशी मजदूरी के लिए आते हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं.”

सैफ की जल्द रिकवरी पर उठाया था सवाल

इससे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अभिनेता सैफ अली खान की ‘इतनी जल्दी’ रिकवरी पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि 16 जनवरी को सैफ के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बेहद चिंताजनक है. हम परिवार के साथ हैं. सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और बाहर वह ऐसे दिखे हैं जैसे वह शूटिंग करने के लिए फिट हैं. यह देखना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों ने बताया था कि चाकू सैफ की पीठ में 2.5 इंच तक घुस गया था, जिसके लिए 6 घंटे का ऑपरेशन करना पड़ा. चिकित्सकीय रूप से इतनी जल्दी ठीक होना कैसे संभव है?.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here