कांग्रेसियों ने मनमोहन सिंह का हालचाल मालूम करने गये स्वास्थ्य मंत्री की निंदा की

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) के गुरुवार को एम्स (AIIMS) पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देखने की घटना को पीआर स्टंट करार दिया. उन्‍होंने कहा कि बीमार मनमोहन सिंह की तस्वीरें सार्वजनिक करना पूर्व प्रधानमंत्री की प्राइवेसी और स्थापित परंपरा के खिलाफ है. रणदीप सुरजेवाला ने स्वास्थ्य मंत्री से माफी की मांग की है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘भाजपाइयों के लिए हर चीज़ ‘फ़ोटो ऑप’ है. शर्म आनी चाहिए देश के स्वास्थ्य मंत्री को, जिन्होंने एम्स में भर्ती पिता तुल्य पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाक़ात को पी.आर स्टंट बनाया. यह हर नैतिक मूल्य का उलंघन है, पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का हनन है, स्थापित परम्पराओं का अपमान है. माफ़ी मांगें.’ उधर, पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्री दमन सिंह ने समाचार पोर्टल ‘द प्रिंट’ से बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक फोटोग्राफर के भी उस वार्ड में घुस जाने से परेशान थीं, जिसमें मनमोहन सिंह भर्ती हैं.

मनमोहन सिंह की बेटी ने भी नाराजगी जताई

दमन सिंह ने कहा, ‘मेरी मां बहुत परेशान थीं. मेरे माता-पिता एक मुश्किल हालात से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. वे बुजुर्ग हैं. वो कोई चिड़ियाघर में मौजूद जानवर नहीं हैं.’ मांडविया ने गुरुवार को सिंह से मुलाकात कर उनकी सेहत का हाल जाना था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी से एम्स में मुलाक़ात की व उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

गत बुधवार को 89 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था और वह डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हैं. सिंह को सोमवार को बुखार आ गया था और वह उससे उबर भी गए थे लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और वह केवल तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे.

वहीं एम्स सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत अब स्थिर है और बुखार अब नहीं के बराबर है. वह पहले से ज्यादा रिस्पांस कर रहे हैं और यह उनकी सेहत में सुधार का संकेत है. डॉक्टरों के मुताबिक घबराने की बात नहीं है और किसी बड़े खतरे की कोई आहट नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here