सिंधु बॉर्डर हत्याकांड पर कांग्रेस का गोलमोल बयान

हरियाणा में किसानों के एक प्रदर्शन स्थल के पास एक शव मिलने की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि हिसा के लिए कहीं भी कोई स्थान नहीं है। देश के मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस घटना की जांच करवाए और मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए।

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर एक युवक की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर चल रहे धरना के स्थल की मुख्य स्टेज के पीछे बैरिकेड पर एक व्यक्ति का शव बंधा मिला है। उसकी नृशंस तरीके से पिटाई करने के साथ ही दाहिना हाथ काटकर मारा गया है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ निहंगों को देखा जा सकता है जो जमीन पर पड़े युवक के पीछे खड़े हैं और युवक का कटा हाथ वहीं पड़ा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा है, देश में हिंसा के लिए कहीं भी कोई जगह नहीं है।

पवन खेड़ा ने कहा, देश में कानून के अनुसार शासन होना चाहिए। इस मामले की तह तक जाना, इसकी जांच करवाना और कानून के अनुसार कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी है। एक अन्य कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने इसे लेकर कहा कि सिंघु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या बेहद चौंकाने वाली और निंदनीय है।

निहंगों के समूह ने ली हत्या की जिम्मेदारी
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर तीन स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के मंच संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि इस हत्या की जिम्मेदारी निहंगों के समूह ने ली है। वीडियो में निहंगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मृतक को सिखों की पवित्र किताब की बेअदबी के लिए सजा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here