धर्मांतरण मामला: मुख्य आरोपी मौलाना उमर गौतम का बेटा अब्दुल्ला नोएडा से गिरफ्तार

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण के मामले में मौलाना उमर गौतम की बेटे अब्दुल्ला को रविवार को यूपी एटीएस नोएडा ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अब्दुल्ला अपने पिता के साथ धर्मांतरण के धंधे में शामिल था। जिसके मद्देनजर अब्दुल्ला को आज गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में करीब 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह सभी लोग विदेशों से मोटा चंदा लेकर भारत में धर्मांतरण का धंधा चला रहे थे। इसी मामले में अब्दुल्ला भी अपने पिता उमर गौतम के साथ विदेशों से फंडिंग ले रहा था।

यूपी एटीएस के मुताबिक अब्दुल्लाह के बैंक अकाउंट में 7500000 विदेशों से आए थे और इन पैसों को वह भारत में धर्मांतरण पर खर्च कर रहा था। इससे पहले मौलाना उमर गौतम 57 करोड़ की फंडिंग का सही जवाब नहीं दे सका था और इसके बाद यूपी एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें कि मौलाना उमर गौतम, मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत कई बड़े चेहरे धर्मांतरण के इस रैकेट में शामिल थे और इन सभी को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल यूपी एटीएस इन सभी के बैंक खातों की डिटेल्स और गहराई से जांच कर रही है और परख रही है कि जिन जिन लोगों का धर्मांतरण करवाया गया था, उन पर कितना पैसा खर्च हुआ था और क्या वह भी धर्मांतरण थे इस धंधे में शामिल नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here