कोरोना: 24 घंटे में कोरोना के 42,982 केस, 533 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर इस बीमारी से 533 लोगों की मौत हुई. इन नए मामलों के साथ ही पिछले 24 घंटों में 41,726 मरीज रिकवर हुए हैं. ठीक हुए मरीज के नए आंकड़े के साथ ही देशभर में इस बीमारी से लड़कर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,09,74,748 हो गई है.

वहीं फ्रेश मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों के कुल मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,076 दर्ज की गई. इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,09,74,748 और मौतें की कुल संख्या 4,26,290 दर्ज की गई.

केरल में कोविड के 22,414 नए मामले

वहीं केरल में बुधवार को कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए, दो कि देशभर के मामलों का आधा है. वहीं नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 71 हजार 563 हो गई. वहीं 108 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई. केरल में ठीक होने वालों की संख्या 32 लाख 77 हजार 788 दर्ज किए गए हैं. वहीं फिलहाल 1,76,048 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,97,092 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 11.37 फीसदी दर्ज की गई.

48 करोड़ 93 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन

ICMR द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार यानी 4 अगस्त तक देशभर में 48 करोड़ 93 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 48 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16.64 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक 51.01 करोड़ (51,01,88,510) से ज्यादा टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है. आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से वेस्ट सहित कुल खपत 48,60,15,232 खुराक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here