कोरोना की मार: सस्पेंड हुआ आईपीएल-2021, BCCI का बड़ा फैसला

आईपीएल-2021 को कोरोना के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सोमवार को केकेआर के दो खिलाड़ी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ और डीडीसीए के ग्राउंडसमैन के कोविड-19 पॉजिटिव आने की खबर आई थी. वहीं मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई जिसके बाद आयोजकों ने आईपीएल को स्थगित करने का फैसला किया. बीसीसीआई और आईपीएल ने आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने एक आपातकाल बैठक कर सहमति से आईपीएल-2021 को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.”

केकेआर के वरुण च्रकवर्ती और संदीप वॉरियर का टेस्ट पॉजिटिव आया था. वहीं सीएसके के गेंदबाजी कोच एल बालाजी भी पॉजिटिव आए थे. लीग में लगातार मामलों के बढ़ते रहने की आशंका के बीच आयोजकों ने यह फैसला किया. सोमवार को केकेआर और आरसीबी के बीच मैच स्थगित कर दिया गया था जबकि मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच भी स्थगित कर दिया था. आईपीएल-2021 को अब अनिश्चितकाल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. टूर्नामेंट की नई तारीखों पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

बीसीसीआई न अपने बयान में कहा, “बीसीसीआई आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बाकी के लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहती है. यह फैसला सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.”

बीसीसीआई ने बताया है कि वह सभी खिलाड़ियों को उनके घर सुरक्षित रूप से भेजेगी. उन्होंने कहा, “यह मुश्किल समय है, खासकर भारत में. हम कुछ सकात्मकता लाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि यह जरूरी है कि टूर्नामेंट सस्पेंड किया जाए और हर कोई अपने परिवार के पास वापस जाएंगे. बीसीसीआई आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए जो बन सकता है वो करेगी.”

बीसीसीआई ने साथ ही अभी तक आईपीएल से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. बयान में कहा गया है, “बीसीसीआई सभी हेल्थकेयर वर्कस, राज्य संघों, खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, फ्रेंचाइजियों, प्रायोजकों और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती है जिन्होंने आईपीएल-2021 को आयोजित कराने में हमारी मदद की.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here