आज देश में 46 लाख से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, कुल आंकड़ा 96 करोड़ के पार

देश में कोरोना वैक्सनेशन (Corona Vaccination) अभियान तेजी से जारी है. केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों से कहा कि वे अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ डोज के टारगेट को पूरा कर लेंगे. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को 46 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 96 करोड़ के पार पहुंच गया है. केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक 46,23,892 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज ली जिसके बाद वैक्सीनेशन की कुल संख्या 96 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

इस बीच अच्छी खबर ये है कि कुछ राज्यों में कोरोना टीकाकरण में महिलाएं पुरुषों की बराबरी कर रही हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन के मामले में पुरुषों के मुकाबले महिला टीकाकरण के आंकड़ों में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. दरअसल कोविड -19 टीकाकरण में लिंग अंतर 11 भारतीय राज्यों में गायब हो गया है, लेकिन अब भी महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा जैसे उच्च मानव विकास सूचकांक वाले राज्यों में टीकाकरण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ानी जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here