कोरोना वायरस का असर, तमिलनाडु में 31 मार्च तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। इस अधिसूचना के तहत जिला प्रशासन को कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस और नगरपालिका अधिकारियों को कंटेंमेंट जोन में अधिक से अधिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके।

लॉकडाउन के तहत सरकारी-निजी कार्यालय, दुकानें और औद्योगिक प्रतिष्ठान अलग-अलग समयावधि में कम संख्या में कर्मचारियों की ही उपस्थिति रहेगी। सरकार ने कहा है कि प्रशासन कोरोना संबंधित उचित व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का ध्यान रखने की अपील करे। इस अधिसूचना में 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को और 10 वर्ष से छोटे बच्चे से सावधानी बरतने को कहा गया है। वहीं डीजीसीए द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाई गई रोक राज्य में भी लागू होगी।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। तमिलनाडु में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.51 लाख हो गई है वहीं मृतकों की संख्या 12,496 हो गई। 

तमिलनाडु में चुनाव की तारीखों का ऐलान
भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। तमिलनाडु में छह अप्रैल को मतदान होगा। जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी। बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here