देश की पहली एयर टैक्‍सी सेवा चंडीगढ़ से हिसार के बीच शुरू, 45 मिनट का होगा सफर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ (UDAN) योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए हवाई टैक्सी सेवा का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास दिया एवं हवाई पट्टी पर जाकर जहाज के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि देश में पहली बार हवाई टैक्सी के रूप में सेवाओं के लिए एक छोटे विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है जो एक नई पहल है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से हिसार तक का किराया महज 1755 रुपये रखा गया है, जिसे आम आदमी भी अफॉर्ड कर सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशों में यह काफी प्रचलित है, लेकिन भारत में पहली बार इसकी शुरुआत हो रही है।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में हिसार से देहरादून के लिए सेवाएं 18 जनवरी को शुरू की जाएंगी। तीसरे चरण में चंडीगढ़ से देहरादून और हिसार से धर्मशाला तक के दो और मार्गों को 23 जनवरी को जोड़ा जाएगा। कंपनी की योजना हरियाणा रूट को शिमला, कुल्लू और अन्य से भी जोड़ने की है। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ”आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए एयर टैक्सी सेवा का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सके, यह पहल उस दिशा में एक ओर कदम है।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here