मोरना में ई रिक्शा चालक को लूटने का प्रयास करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

मोरना। योजनाबद्ध तरीके से साजिश रच कर तीन बदमाशों ने महिला के साथ मिलकर बीते सोमवार की रात चालक को आतंकित कर ई-रिक्शा लूटने का प्रयास किया। ऐन वक़्त पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त की जान बचाते हुए आरोपी दंपत्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। वही दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने गिरफ्तार दंपत्ति को जेल भेजकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।घटना को लेकर क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।  मुजफ़्फरनगर के हाजीपुरा सरवट निवासी शुएब ने भोपा थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार की गुजऱ बसर करता है। सोमवार की शाम को उसके पास दो युवक आए और भोपा से कुछ सामान मुजफ़्फरनगर ले आने को कहकर भाड़ा तय कर लिया और उसे लेकर भोपा आ गए।

भोपा पेट्रोल पंप पर आकर सिखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव निराना निवासी मो. रफी को बुलाया जिस पर मो. रफी अपनी पत्नी शमा परवीन को लेकर पेट्रोल पंप पर आ गया। जिसके बाद आरोपी उसे समान भरवाने की बहाने जनता इंटर कालेज के सुनसान रास्ते पर ले गये और तमंचा दिखाकर उसे आतंकित करते हुए गले मे मफलर का फंदा डालकर गन्ने के खेत में ले गए, जिसके बाद आरोपियों ने उससे रिक्शा की चाबी छीनने का प्रयास किया। महिला आसपास निगाह रखने के लिए ई-रिक्शा में बैठ गई।

उसी समय चुनाव ड्यूटी के लिए जनता इंटर कॉलेज में रुकी फोर्स में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए भोपा थाने का एक कांस्टेबल मार्ग से गुजर रहा था। महिला को ई-रिक्शा में अकेली बैठा देख कांस्टेबल को शक हुआ और उसने महिला से पूछताछ करनी शुरू कर दी।

उसी समय कांस्टेबल को गन्ने के खेत से किसी के चिल्लाने की आवाज आई। जिस पर कांस्टेबल ने खेत में जाकर देखा तो तीन व्यक्ति एक ई रिक्शा चालक को दबोचे हुए थे। कांस्टेबल ने किसी तरह ई रिक्शा चालक की जान बचाकर भोपा पुलिस को मामले की सूचना दी। जिस पर भोपा पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मो. रफी और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। वहीं दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दंपत्ति को जेल भेजकर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here