जुगजुगग जीयो फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से कोर्ट ने किया इनकार

करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो पर चल रहे कॉपीराइट के मामले में गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई। रांची कामर्शियल कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अब 24 जून को करण जौहर की फिल्म रिलीज हो सकेगी। अब धर्मा प्रोडक्शंस और करण जौहर, विशाल सिंह के खिलाफ मानहानि और हर्जाने का मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया में हैं। बता दें कि याचिकाकर्ता और लेखक विशाल सिंह ने फिल्म की कहानी को लेकर चोरी का आरोप लगाया था और कोर्ट में केस दायर किया गया था। उन्होंने अदालत से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी गुहार लगायी थी। इस संबंध में बुधवार को अदालत ने मामले की सुनवाई की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

जुग जुग जियो

बीते 22 मई को जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। लेकिन रांची के रहने वाले विशाल सिंह को जब इस बात की खबर लगी कि ये फिल्म तो उनकी कहानी को ही चुराकर बनाई गई है, तब इसपर बवाल शुरू हुआ। दरअसल विशाल सिंह का कहना था कि उन्होंने एक बार ये कहानी करण जौहर को भेजी थी, लेकिन उन्होंने उसे उपयोग करने लायक न बताकर वापस कर दिया था। बाद में फिल्म निर्माता ने उनसे बिना पूछे ही उनकी कहानी पर फिल्म बना डाली।

जुग जुग जियो

इसके बाद विशाल सिंह ने रांची कॉमर्शियल कोर्ट में 14 जून को अर्जी दायर की थी। उन्होंने कहा था कि धर्मा प्रोडक्शन ने ने कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना उनकी सहमति के ‘बन्नी रानी’ नाम की कहानी पर फिल्म जुग-जुग जियो को बनाया है। उनका कहना था कि इसपर तत्काल रूप से रोक लगनी चाहिए। जिसके बाद आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। अब जुग-जुग जियो की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

जुग जुग जियो

ब्यूरो, मुंबईफिल्म जुग-जुग जियो की बात करें तो ये एक पंजाबी परिवार की कहानी है। इसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी पति-पत्नी की भूमिका में हैं। दोनों में पटती नहीं है, इसलिए वह तलाक लेना चाहते हैं। विदेश में रहने वाला ये जोड़ा जब भारत अपने घर पहुंचता है और अपने तलाक को लेकर घर में बात करना चाहता है तो उन्हें पता चलता है कि परिवार में तो अलग ही खिचड़ी पक रही है। यहीं से फिल्म रोमांचक मोड़ लेती है। इसमें वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल भी मुख्य भूमिका में हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here