Covid19: देश में 24 घंटे में 69921 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 37 लाख के करीब, 28 लाख हो चुके हैं ठीक

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 69921 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 819 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 65288 हो गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया, “देशभर में कोविड-19 के 69921 नए मामले सामने आए और 819 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 36 लाख 91 हजार 167 हो गई और मरने वालों की संख्या 65288 गई। देश में अब तक 28 लाख 39 हजार 883 लोग ठीक हो चुके हैं और 7 लाख 85 हजार 996 लोगों का इलाज चल रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here