उत्तम संस्कारों से समाज का सृजन करें : गुरुदत्त

मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर राष्ट्र की एकता, समृद्धि और जन कल्याण के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गईं। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि उत्तम संस्कारों से समाज और राष्ट्र का सृजन करें।

ए टू जेड रोड पर स्थित स्कूल में यज्ञ में आहुतियां देकर संस्थापक चौधरी इलम चंद आर्य की स्मृति को नमन किया गया। यज्ञ ब्रह्म आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि संस्कारों से जीवन का निर्माण करें। माता-पिता और शिक्षक के सद्गुणों और आचरण से भावी पीढ़ी संस्कारित बनती हैं। महापुरुषों एवं शहीदों के त्याग, तप, सेवा और बलिदान का महत्व समझे।

शुकतीर्थ से पधारे स्वामी भजनानन्द सरस्वती ने कहा कि बच्चों का बौद्धिक, आध्यात्मिक , मानसिक विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। अनुशासन और ईमानदारी से जीवन संवारे। भजनोपदेशक सतीश सुमन आर्य ने प्रेरक भजन सुनाये। यज्ञमान डॉक्टर सत्यवीर सिंह आर्य एवं उर्मिला सिंह तथा पुरोहित सुश्री मुकेश रानी रही।
इस मौके पर युद्धवीर सिंह, मनोज जड़ौदा, संदीप शर्मा, कुलदीप गुप्ता , विनय कुमार, जसबीर सिंह, नीरज बालियान , संदीप मालिक , शिवकुमार, सहदेव सिंह आर्य, नीरज शास्त्री, योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे।

मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

मुजफ्फरनगर। समारोह में पिछले शैक्षणिक सत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उत्कृष्ट कार्यों के लिए चुने गए अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सोनिका आर्य को सिप अबेकस संस्था की रीना अग्रवाल ने प्रतीक चिह्न भेंट किया। संस्था प्रबंधक सुघोष आर्य ने अतिथियों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here