हुंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार Auto Expo 2025 में लॉन्च कर दिया गया है. अहम खासियतों की बात करें तो क्रेटा ईवी में आप लोगों के लिए एक नहीं बल्कि ढेरों शानदार फीचर्स मिलेंगे जैसे कि इस गाड़ी में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ उतारी गई है. आइए अब आपको क्रेटा ईवी में दिए गए सेफ्टी फीचर्स, क्रेटा ईवी की कीमत और क्रेटा ईवी की रेंज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
हुंडई क्रेटा में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हिल कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबलिटी मैनेजमेंट , चाइल्ड सीट (ISOFIX) सपोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई काम के सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है.
कंपनी ने इस गाड़ी में लेवल 2 ADAS फीचर्स का भी सपोर्ट दिया है. इस कार में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स तीन ड्राइविंग मोड्स दिएगए हैं. कंपनी का दावा है कि ये कार केवल 7.9 सेकेंड्स में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है.
हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार की कीमत 17 लाख 99 हजार रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, इस दाम में आपको इस गाड़ी का बेस वेरिएंट मिलेगा. वहीं, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप मॉडल के लिए 19 लाख 99 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है. ध्यान दें कि ये इंटरोडक्टरी कीमतें हैं, इसका मतलब यह है कि कंपनी कभी भी कीमतों में बदलाव कर सकती है.
ड्राइविंग रेंज की बात करें तो हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार एक बार फुल चार्ज में 473 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 51.4kWh और 42kWh दो बैटरी ऑप्शन्स में उतारा गया है, कंपनी का दावा है कि 51.4kWh वाले वेरिएंट के साथ फुल चार्ज में 472 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. वहीं, 42kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 390 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगा.