क्रिकेटर पीयूष चावला के प‍िता का कोरोना से न‍िधन

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मुरादाबाद निवासी पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का कोरोना से निधन हो गया। सोमवार को पीयूष चावला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की पुष्टि की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है।

प्रमोद कुमार चावल ने नोएडा के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह 12 दिन से कोरोना से जूझ रहे थे। हालत बिगड़ने पर रविवार को उन्हें मुरादाबाद के निजी कोविड अस्पताल से नोएडा रेफर किया गया था। जहां सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रमोद कुमार चावला मुरादाबाद में विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे।

वहीं, मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। छह महिलाओं समेत आठ और संक्रमितों की जान चली गई। सभी संक्रमितों ने इलाज के दौरान टीएमयू में दम तोड़ा। वहीं 627 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। संक्रमितों में बुद्धि विहार के एक परिवार के पांच सदस्य और पुलिस एकेडमी के छह लोग शामिल हैं। डिलारी जटपुरा में 11 और कुंदरकी क्षेत्र में 15 पॉजिटिव केस मिले हैं।

कोरोना संक्रमित होने पर पंडित नगला निवासी 45 वर्षीय महिला, ठाकुरद्वारा की 79 वर्षीय महिला, मझोला की 50 वर्षीय महिला, सिविल लाइंस के 92 वर्षीय बुजुर्ग, ठाकुरद्वारा की 75 वर्षीय महिला, मुगलपुरा की 65 वर्षीय महिला, कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग, दयंतपुरा की महिला को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज इन संक्रमितों की मौत हो गई। 

दूसरी ओर सरकारी और निजी लैब से आई से रिपोर्ट में 627 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें बुद्धि विहार निवासी एक परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। वहीं पुलिस एकेडमी के छह लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा डिलारी जटपुरा में 11 और कुंदरकी में 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 8176 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने पर चौबीस घंटे में 1045 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here