राजकुमारी के सिर सजेगा ताज या मदन भैया बनेंगे खतौली के सरताज

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा के उप चुनाव में फैसले की घड़ी आ गई है। नवीन मंडी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। करीब 11 बजे तक नतीजे आने की संभावना है। चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी और गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के बीच होने का अनुमान लगाया गया है।

पांच दिसंबर को उप चुनाव में 171 मतदान केंद्रों के 369 बूथों पर मतदान हुआ था। एक लाख 19 हजार 560 मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य चुनाव के मुकाबले उप चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा, ऐसे में सियासी गणित उलझा हुआ है। मुख्य उम्मीदवारों के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बुधवार को दिनभर जातीय गुणा-भाग, पिछले चुनावों के नतीजे और समीकरणों पर चुनावी चर्चा होती रही। बसपा के चुनाव मैदान में नहीं होने के कारण मुकाबला और अधिक रोचक हो गया है। दलितों के रुख पर सबकी निगाह टिकी है। ईवीएम से नतीजे बाहर आएंगे तो भविष्य की राजनीति का ताना-बाना भी बुना जाएगा।
गठबंधन के प्रत्याशी का परिचय
नाम मदन भैया, पूर्व विधायक
पिता भूलेराम
प्रत्याशी रालोद-सपा गठबंधन
पता शरफुद्दीनपुर जावली
उम्र 63 वर्ष
शिक्षा बीए, प्रथम वर्ष
मुकदमे 06
नाम राजकुमारी सैनी, पूर्व प्रधान
पति विक्रम सैनी, पूर्व विधायक
प्रत्याशी भाजपा
पता कवाल, जानसठ
उम्र 52
शिक्षा साक्षर
मुकदमे शून्य
इन प्रत्याशियों ने लड़ा है खतौली उप चुनाव
प्रत्याशी पार्टी
राजकुमारी सैनी भाजपा
मदन भैया सपा-रालोद-आसपा
रमेश भागीदारी पार्टी (पी)
प्रदीप कुमार निर्दलीय
सुरेश वती निर्दलीय
वकार अजहर निर्दलीय
प्रमोद आर्य निर्दलीय
संजीव कुमार निर्दलीय
निर्मल प्रताप सिंह निर्दलीय
यशपाल सिंह निर्दलीय
यूसुफ निर्दलीय
संतोष निर्दलीय
सुदेश निर्दलीय
यजपाल सिंह राठी निर्दलीय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here