कच्चे खनिज तेल की कीमत घटने की सम्भावना नहीं

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत के आसर नजर नहीं आ रहे हैं। कच्चा तेल तीन साल के उच्चतम स्तर पर है और 80 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। वहीं, ब्रेंट की कीमत इस साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है।  ऐसे में पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी तक की कीमतें बढ़नी तय है। हालांकि भारत में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर थोड़ी राहत है। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है।

80 डॉलर प्रति बैरल के भी पार हुआ कच्चा तेल

बता दें ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 80 डॉलर प्रति बैरल के भी पार चला गया। यह  80.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जो अक्टूबर 2018 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 01.49 डॉलर बढ़ कर 75.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ब्रेंट की कीमत इस साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है। 

ढाई महीने बाद पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी

पिछले पांच दिनों में डीजल के रेट में मंगलवार को चौथी बार बढ़ोतरी हुई थी। वहीं ढाई महीने बाद पेट्रोल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई। आज दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये और डीजल 89.57 प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 98.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.98 रुपये प्रति लीट है। पटना में पेट्रोल 104.04 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.70 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 107.47 और डीजल 97.21 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 101.87 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 92.62 प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 99.15 और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर है। अगर बेंगलुरु की बात करें तो पेट्रोल 104.92 और डीजल 95.06 प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल109.85 प्रति लीटर तो एक लीटर डीजल 98.45 रुपये के रेट से आज बिक रहा है। 

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here