दिल्ली एम्स की वेबसाइट पर साइबर अटैक, सभी ऑनलाइन सुविधाएं प्रभावित

एम्स प्रशासन का कहना है कि उनकी वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। इस कारण एम्स की सभी प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं प्रभावित हुईं हैं। पर्ची बनाने, रिपोर्ट देने सहित अन्य सभी प्रकार के काम शामिल हैं। फिलहाल इस दिशा में काम चल रहा है। आईटी विभाग से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एम्स दिल्ली का सर्वर बुधवार सुबह सात बजे से डाउन है। ओपीडी और नमूना संग्रह मैन्युअल रूप से संभाला जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सर्वर में हैं कई अहम जानकारियां
एम्स पर साइबर अटैक करने वाले देश के कई महत्वपूर्ण शख्सियतों की मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत अन्य सभी प्रमुख दलों के नाम शामिल हैं।

 देशभर से आते हैं लाखों मरीज
दिल्ली एम्स देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, यहां देश के हर कोने से लाखों मरीज उपचार के लिए यहां आते हैं। रोजाना की तरह आज भी बड़ी संख्या में मरीज एम्स पहुंचे थे, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here