झारखंड में दिखेगा चक्रवात यास (Cyclone YAAS)का असर, आज कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार

रांची. चक्रवात यास (Cyclone YAAS) का असर झारखंड के कई इलाकों में बुधवार को देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र (IMD) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, यास चक्रवात की वजह से झारखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर बहुत से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. इसको लेकर सतर्क भी किया गया है. चक्रवात के कारण ज्यादातर जगहों पर बदली छाई हुई है. भारी बारिश से बचाव को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है.

बता दें कि चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर जिले में व्यापक तैयारी को लेकर उपायुक्त रांची छवि रंजन ने आपदा प्रबंधन समिति के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तूफान से होने वाली क्षति के मद्देनजर तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में अस्पतालों को लेकर विशेष तौर से मंथन किया गया, जिसमें ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए 48 घंटे का स्टॉक तैयार किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here