अगले आदेश तक तलबा न आएं दारुल उलूम: कार्यवाहक मोहतमिम

देवबंद। दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम कारी उस्मान मंसूरपुरी ने मदरसा के छात्रों के लिए संदेश जारी किया है कि वह कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल दारुल उलूम नहीं आएँ। संक्रमण जैसे ही कम होगा तब तक के लिए वह उनके दूसरे संदेश का इंतजार करें। जहां हैं, वहीं रहें और खुद को महफूज रखें।

गुरुवार को दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी की ओर से जारी बयान में कहा है कि कोरोना वायरस पहले से ओर अधिक तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जबकि संस्था की ओर से बीती तीन मार्च को एलान जारी कर पुराने तलबा को यह हिदायत दी गई थी कि वह मई माह की 23 तारीख तक संस्था में पहुंच जाए। लेकिन हालात बेहतर न होने की वजह से अब यह मुमकिन नहीं है की देश के विभिन्न राज्यों से तलबा यहां पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि मुल्क में कोरोना की वजह से बिगड़ते हुए हालात के मद्देनजर स्कूल कालेजों को बंद कर दिया है। इसलिए सभी तलबा को यह हिदायत दी जाती है कि वह संस्था में न पहुंचे। कारी उस्मान ने कहा कि आगे शासन की जो भी गाइडलाइन होगी उसी के मुताबिक तलबा के आने न आने को लेकर फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here