किसान आंदोलन के बीच पंजाब में निकाय चुनावों की घोषणा

पंजाब में नगर निगम एवं नगर काैंसिल चुनाव की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के 8 नगर निगमों, 109 नगर काैंसिलों और नगर पंचायतों के चुनाव 14 फऱवरी को होंगे। 14 फरवरी को मतदान होगा और 17 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी के साथ राज्य में चुनाव आचार संहित लागू हो गई है। पंजाब में नए साल की शुरुआत में स्थानीय निकाय चुनाव कराने की घोषणा कैप्टन अमरिंदर सरकार द्वारा कर दी गई थी। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था और 13 फरवरी से पहले पंजाब चुनाव आयोग को भी चुनाव कराए जाने के लिए लिखा गया था।

बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव राज्य में लंबे समय से लंबित हैं। इसके लिए इन स्‍थानीय निकायों की हदबंदी कार्य पूरा नहीं हो पाया था और इसी कारण ये चुनाव नहीं करवाए जा सके थे। स्थानीय निकाय विभाग ने हाल ही में इस काम को निपटाया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here