दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले, 10 की मौत, सक्रिय मरीज 2554 

राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है, साथ ही मौत का आंकड़ा भी घट रहा है। गुरुवार को कोरोना के 158 नए मामले सामने आए, जबकि दस मरीजों की मौत हुई है।  

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 343 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि 10 की मौत हुई। दिल्ली में अभी तक 14,31,868 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 14,04,428  स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अबतक 24,886 लोग दम तोड़ चुके हैं। 

मृत्युदर 1.74 फीसदी है। कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही सक्रिय मरीज भी घटकर 2554 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 1561 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 89 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 13 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 733 रोगियों का उपचार चल रहा है। 

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 77,542  लोगों की जांच हुई, जिसमें 0.20 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। कुल जांच में आरटीपीसीआर से 55564 और रैपिड एंटीजन से 21978 टेस्ट किए गए। अब तक 2,05,49,834  टेस्ट हो चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here