रोहिणी बस डिपो में चार्जिंग प्वाइंट पर खड़ी डीटीसी की एक इलेक्ट्रिक बस में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। आग बस की छत पर रखी बैटरी में लगी, जिसे बुझाने में काफी समय लग गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.48 बजे रोहिणी सेक्टर 37 में स्थित डीटीसी डिपो में एक इलेक्ट्रिक बस में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिस बस में आग लगी थी वह चार्जिंग प्वाइंट पर खड़ी थी। दमकल अधिकारियों ने देखा कि आग बस की छत पर रखे बैटरी में लगी थी। दमकल कर्मियों ने आस-पास खड़ी बसों को वहां से दूर हटा दिया।
दमकल कर्मियों दमकल की गाड़ी और सीढ़ी लगाकर आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बस में आग लगने के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।