नई दिल्ली। राजधानी में बगैर डॉक्टर के पर्चे के कोरोना वायरस की जांच कराई जा सकेगी। इसके लिए बुधवार को दिल्ली सरकार ने लिखित आदेश जारी कर दिया है। सभी जिला प्रशासन को दिए आदेश में लिखा है कि कोविड जांच को बढ़ाने और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना जांच के लिए डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, जांच आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगी।
इससे पहले बीते सप्ताह शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व आईसीएमआर ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। बीते मंगलवार दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी कोरोना की जांच के लिए डॉक्टर के पर्चे को अनिवार्य नहीं होने का आदेश दिया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार अधिक से अधिक लोगों को जांच के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अगर कोई कोरोना जांच कराना चाहता है तो वह अब आसानी के साथ करा सकता है। ऐसा करने से संक्रमण को कम समय में बेहतर तरीके से नियंत्रण में लाया जा सकता है।