दिल्ली
- प्राइवेट अस्पतालों में अब कोरोना की जांच 1600 रुपये में होगी। लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने टेस्ट की दरों में कटौती की है।
- पहले यह जांच 2400 रुपये में हो रही थी। जबकि शुरू के महीनों में इसके लिए 4500 रुपये निर्धारित किए गए थे।
- अब तीसरी बार इस जांच की दरे कम की गई हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से अधिकृत की जांच प्रयोगशालाओं में संदिग्ध मरीज अब 1600 रुपये देकर अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा सकेंगे। हालांकि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में ऐसी प्राइवेट प्रयोगशालाएं नहीं है। लेकिन कुछ प्रमुख प्रयोगशालाओं के कलेक्शन सेंटर प्राइवेट अस्पतालों में बने हुए हैं। जबकि ईएसआईसी समेत सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है।