दिल्ली: नशेड़ी ने दो लोगों के सिर पर टाइल मारकर की हत्या

मॉडल टाउन इलाके में माचिस देने से मना करने पर एक नशेड़ी ने एक शख्स के सिर पर टाइल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को हमला करते देख मृतकों के साथ दो लोग वहां से भागे, जिनका आरोपी ने पीछा किया और उसमें से एक के सिर पर टाइल से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी। एक मृतक की शिनाख्त जहांगीरपुरी निवासी सतीश (45) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

बिहार का है हत्यारोपी
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सीतामढ़ी बिहार निवासी विजय उर्फ लंबू उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आवारागर्द है और गुरुनानक प्याऊ के पास फुटपाथ पर रहता है। वह नशे का आदी है। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि घटना 8 अप्रैल की है। 

मृतक के पास नहीं मिले कोई दस्तावेज
तड़के पंजाब के जीरकपुर निवासी जितेंद्र मनचंदा ने बताया कि योगा आश्रम के पास एक व्यक्ति फुटपाथ पर बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवा रही थी। इसी बीच पुलिस को परेड ग्राउंड के पास एक और व्यक्ति के घायल पड़े होने की जानकारी मिली। उसके सिर और कान से खून बह रहा था। पुलिस ने उसे भी बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई। जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।

सीसीटीवी से हुई हत्यारे की पहचान
जांच में पता चला कि दोनों मृतक आवारागर्द थे और सड़क किनारे फुटपाथ पर सोते थे। पुलिस आस पास के इलाके में दोनों मृतकों की पहचान कर रही थी। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने योगा आश्रम के पास मिले मृतक की पहचान जहांगीरपुरी निवासी सतीश के रूप में की। जबकि दूसरे मृतक की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपी की पहचान आवारागर्द विजय के रूप में कर ली। पुलिस ने उसकी काफी तलाश करने के बाद रविवार को उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया। 

माचिस मांगी तो देने लगे थे गाली
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका कुछ सामान गायब हो गया था। उसे दोनों पर चोरी करने का शक था। जब वह उनसे माचिस मांग रहा था तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। गुस्से में आकर उसने फुटपाथ में लगे टाइल को उठाकर उन पर हमला कर दिया।

दो दिन बाद पुलिस को मिला हत्याकांड का चश्मदीद गवाह
जांच के दौरान पुलिस टीम 10 अप्रैल को मृतकों की फोटो लेकर उनकी शिनाख्त करवाने के लिए गुरुद्वारा के पास गई थी। जहां पुलिस को जहांगीरपुरी निवासी जतिन मिला, जिसने बताया कि इनकी हत्या विजय उर्फ लंबू ने की है। जतिन ने बताया कि वह आजादपुर मंडी में सब्जी बेचता है और खाना खाने के लिए गुरुद्वारा में आता रहता है। 8 अप्रैल की रात खाना खाने के बाद बस पकड़ने जा रहा था। लेकिन बस नहीं मिलने की वजह से फुटपाथ पर सो गया। रात दो बजे विजय वहां पहुंचा और पैर मारकर उसे जगाया। उसने उससे माचिस मांगी। उसने बताया कि वह माचिस नहीं रखता है। फिर वह पास ही बैठे तीन लोगों के पास गया और उनसे माचिस मांगी। इस बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई और विजय ने टाइल उठाकर एक के सिर पर हमला कर दिया। यह देखकर अन्य दोनों वहां से भागे। आरोपी उनके पीछे चला गया। घटना से वह काफी डर गया था और वह सीधा बस स्टैंड पर गया और सुबह बस पकड़कर घर चला गया। पुलिस ने जतिन के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here