दिल्ली सरकार देगी दिहाड़ी मज़दूरों को 5000 की सहायता

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने महत्‍वपूर्ण घोषणा करते हुए रजिस्टर्ड मज़दूरों को तुरंत 5 हज़ार रुपए देने का फैसला किया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते ज्यादा दिन कंस्ट्रक्शन बन्द रहने पर न्यूनतम वेतन के आधार पर भरपाई की जाएगी. जिन मजदूरों का रजिस्ट्रेशन नही है उनका ऑन साइट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कल ही राज्यों को मज़दूरों को कंस्ट्रक्शन बन्द होने के चलते भुगतान करने के लिए निर्देश दिए थे.

दरअसल, दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) को कम करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपने स्तर पर कई कदम उठा रही है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश सिर माथे पर. सुप्रीम कोर्ट से जो भी आदेश मिलते हैं, उनकी सलाह भी मिलती है, तो हम सभी कदम उठाते हैं, सभी पर अमल करते हैं. प्रदूषण की वजह से कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज पर पिछले कई दिनों से रोक लगी हुई है.

कंस्ट्रक्शन बन्द रहने पर न्यूनतम वेतन के आधार पर करेंगे भरपाई

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने बताया कि मैने आज ही आदेश दिया है कि पूरी दिल्ली में जो भी कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं, उन सभी के खाते में तुरंत 5 हज़ार रुपए डाले जाएं. कंस्ट्रक्शन पर बैन के कारण, उनका जो भी नुकसान हुआ होगा, मिनिमम वेज के हिसाब से हम उसकी भरपाई भी करेंगे. इसके साथ ही, दिल्ली के जिन कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ही रजिस्ट्रेशन कैंप लगाकर उनका रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा.

वायु प्रदूषण मामले को नहीं करेंगे बंद, करते रहेंगे समीक्षा- कोर्ट

दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की करीब से नजर बनी हुई है. वहीं, सुनवाई के दौरान कोर्ट दिल्ली और केंद्र सरकार को कई बार फटकार भी लगा चुका है. कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा कि हम मामले को बंद नहीं करने जा रहे. हालात की समीक्षा करते रहेंगे. कोर्ट ने सरकार से पराली प्रबंधन पर रिपोर्ट की मांग की. इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. CJI ने केंद्र सरकार से पूछा कि आप बताइए प्रदूषण के मद्देनजर आपने अब तक क्या किया है? आपने बताया था कि 21 नवंबर से हालात ठीक होंगे. तेज हवा की वजह से हम बच गए हैं. लेकिन मौसम विभाग की खबर थी कि शाम से फिर गंभीर हो सकते हैं. इस पर एसजी तुषार मेहता ने कहा कि प्रदूषण कम हुआ है. 20 नवंबर को AQI 403 था और कल यह 290. औद्योगिक प्रदूषण की वजह से भी फर्क पड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here