आईपीएल मैचों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 13 अप्रैल को आईपीएल मैच खेला जाएगा। दर्शकों की भारी भीड़ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो परिचालन के समय में 45 मिनट से लेकर 2 घंटे तक की बढ़ोतरी की है। इस दौरान मेट्रो के 76 अतिरिक्त ट्रिप लगेंगे।

अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच आज दिल्ली और मुंबई की टीमों के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 16, 27 और 29 अप्रैल को और फिर 11 मई को भी मैच होंगे। सभी मैच शाम साढ़े 7 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक खेले जाएंगे।

आईपीएल मैच में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। खास बात यह है इन पांच मैचों में से 3 मैच रविवार के दिन होंगे। ऐसे में दिल्ली में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसी के चलते डीएमआरसी की ओर से मैच के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा रात को सामान्य समय के मुकाबले 45 मिनट से लेकर 2 घंटे अधिक देर तक चलेगी।

मेट्रो स्टेशनों पर होगी एनाउंसमेंट
स्टेडियम से सटे आईटीओ और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर शाम के समय यात्रियों की भीड़ बढ़ सकती है। एंट्री एग्जिट में अतिरिक्त समय भी लग सकता है। डीएमआरसी ने एयरपोर्ट लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर चलने वाली अंतिम ट्रेनों की टाइमिंग में ढील देने और टाइमिंग बढ़ाने का फैसला लिया है। डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के लिए मैच वाले दिन सभी लाइनों की मेट्रो और प्रमुख स्टेशनों पर अनाउंसमेंट किया जाएगा। साशेल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों के जरिए भी प्रचार होगा।

वॉयलेट लाइन पर हैं दिल्ली गेट और आईटीओ स्टेशन
अरुण जेटली स्टेडियम से सटे दिल्ली गेट और आईटीओ स्टेशन मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर हैं। ऐसे में अन्य लाइनों से होते हुए जाने वाले यात्रियों को भी आराम से मेट्रो मिले, इसके लिए टाइमिंग को एडजस्ट किया जाएगा। मेट्रो कश्मीरी गेट, राजीव चौक, मंडी हाउस, यमुना बैंक, लाजपत नगर, हौजखास जैसे इंटरचेंज स्टेशनों पर भी लोगों को रात में देर तक ट्रेनें मिल सकेंगी।

जानें किन लाइनों पर किस समय तक मिलेगी आखिरी मेट्रो
लाइन एक
रेड लाइन : शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से 00:10 बजे, रिठाला से 00:15 बजे। (नॉर्मल टाइमिंग 23.00 बजे)

लाइन दो
येलो लाइन : समयपुर बादली से 00:20 बजे, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से 23:45 बजे। (नॉर्मल टाइमिंग 23.00 बजे)

लाइन तीन
ब्लू लाइन : नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से 00:00 बजे, द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी 23:35 बजे, द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली के लिए 23:45 बजे

लाइन चार
ग्रीन लाइन : कीर्ति नगर और इंद्रलोक से 01:00, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक के लिए 00:00, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर 00:10 बजे

लाइन पांच
वायलेट लाइन : कश्मीरी गेट से 00:25 बजे, राजा नाहर सिंह से 23:20 बजे

लाइन छह
पिंक लाइन : मजलिस पार्क और शिव विहार से 00:10 बजे

लाइन सात
मैजेंटा लाइन : जनकपुरी वेस्ट से 00:30 बजे, बॉटेनिकल गार्डन से 00:45 बजे

लाइन आठ
ग्रे लाइन : धंसा बस स्टैंड से 01:15 बजे, द्वारका से 01:30 बजे 

लाइन नौ
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन : यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 से 00:30 बजे, नई दिल्ली से 01:00 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here