दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक नए कोरोना केस, 497 की मौत

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 20,394 नए मरीज मिले और 407 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 24,444 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 92,290 है। अब तक 16,966 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना से 412 मौतें हुई थी और 25,219 नए कोविड मामले सामने आए थे। 

वहीं शनिवार को ही दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘पानी अब सिर से ऊपर चला गया है। केंद्र अभी सब कुछ व्यवस्थित करे।’ दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि दिल्ली को आज से ही किसी भी कीमत पर 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। हाईकोर्ट ने कहा, ‘हमारे सामने लोगों की जान चली गई और लोगों की मौत पर हम आंख नहीं मूंद सकते।’ मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here