आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर देशभर में जश्न देखने को मिल रहा है। हर भारतीय देशभक्ति के रस से सराबोर नजर आ रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में देशभर के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली गई। गणतंत्र दिवस के जश्न में कर्तव्य पथ पर दिल्ली झांकी प्रदर्शित की गई, जिसने हर किसी का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
76वें गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया। दिल्ली के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत दिल्ली की झांकी भारत के लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतीक है। दिल्ली ऐतिहासिक रूप से उच्च शिक्षा, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी का केंद्र रही है।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें से 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास रहेंगे। दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर देशभर में जश्न देखने को मिल रहा है। हर भारतीय देशभक्ति के रस से सराबोर नजर आ रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में देशभर के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली गई। गणतंत्र दिवस के जश्न में कर्तव्य पथ पर दिल्ली झांकी प्रदर्शित की गई, जिसने हर किसी का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
76वें गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया। दिल्ली के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत दिल्ली की झांकी भारत के लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतीक है। दिल्ली ऐतिहासिक रूप से उच्च शिक्षा, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी का केंद्र रही है।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें से 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास रहेंगे। दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

नई दिल्ली जिला उपायुक्त दिल्ली देवेश महला ने बताया कि परेड के दौरान 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। साथ ही 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे। इनमें पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, एनएसजी कमांडो, एसपीजी कमांडो, बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पांस टीम और डॉग स्क्वॉड भी तैनात है।
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनमें से 1000 से ज्यादा कैमरे सिर्फ परेड रूट पर नजर रख रहे हैं। इन कैमरों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो संदिग्ध अपराधियों और आतंकवादियों की पहचान करने में मदद करेगा। कैमरों में 50000 से ज्यादा वांटेड अपराधियों और आतंकियों का डेटा फीड किया गया है।