राजधानी दिल्ली में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के लिए जहांगीरपुरी में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और सड़क पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जन्मोत्सव पर शोभायात्रा नहीं निकालने पर लोग नाराज हो गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर करोल बाग स्थित संकट मोचन धाम पहुंचीं। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। वहीं दूसरी तरफ सीएम ने शालीमार बाग के ए.डी. ब्लॉक में एक मंदिर में रोटी बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया।
यह मेरा सौभाग्य: मुख्यमंत्री रेखा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज समाज द्वारा बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री के नाते हनुमान जयंती के अनेक अवसरों में सम्मलित होने वाली हूं। मैं आपके(दिल्लीवासी) सुख-दुख में खड़ी हूं। हमें मिलकर दिल्ली को बेहतर बनाना है। आज मैंने यही कामना की है कि हम दिल्ली की जनता की आशाओं को पूरा करें।
शालीमार बाग में उद्घाटन के बाद कहा कि आज बाबा की जयंती है और बाबा मेरे इष्ट देव हैं। उनके आशीर्वाद से मैंने हमेशा प्रगति की है और जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध रही हूं। आज, मैं दर्शन के लिए दिल्ली के जितने भी प्रमुख मंदिर जा सकती हूं, वहां जाने की कोशिश करूंगी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हनुमान जयंती है। मैं इस अवसर पर दिल्ली के लोगों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भगवान हनुमान सेवा, शक्ति, समर्पण के पर्याय हैं। हमारे कार्यकर्ता भी यही कर रहे हैं।
आगे कहा कि लोगों को भोजन कराना बहुत बड़ा पुण्य है, हम भी यही कर रहे हैं। पिछली सरकार सनातन के बारे में अच्छा नहीं बोलती, जबकि हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। अगर हम जैसे नेता सनातन के दिखाए रास्ते पर चलें, तो यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा है।