बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ रिपोर्ट की मांग, कोर्ट पहुंचा मामला

बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री का मामला कोर्ट में पहुंच गया है। रामपुर के अधिवक्ता मोहम्मद रेहान खान ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल कर डॉक्यूमेंट्री के निर्माता, निर्देशक, संचालक मंडल और कलाकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देने की मांग की है। कोर्ट ने उनके प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए गंज थाना की पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

रेहान खान ने प्रार्थनापत्र में कहा है कि डॉक्यूमेंट्री से दो वर्ग के लोगों में तनाव पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा है कि डॉक्यूमेंट्री में जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोगों के बारे में मनगढ़ंत तथ्य दिखाए गए हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री से सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि अन्य कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

अधिवक्ता रेहान खान का कहना है कि इस मामले में उन्होंने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here