देवरिया: अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने से मची भगदड़, ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

देवरिया में ट्रेन आने से कुछ मिनट पहले प्लेटफार्म नंबर बदल देने से करीब 200 यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री अपना सामान लेकर प्लेटफार्म नंबर एक से चार पर जाने लगे। इस कवायद में कई यात्री गिरकर चोटिल हो गए। वहीं, ट्रैक पार करके चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में बिहार के एक यात्री की जान चली गई।

बुधवार सुबह सात बजे मुंबई जाने वाली काशी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक पर आने की सूचना थी। यात्री इसी प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। अचानक एनाउंस होने लगा कि काशी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर आ रही है। यह सुनते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। भागकर लोग प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचे। इसी बीच कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए।

वहीं, बिहार के गोपालगंज के विजयीपुर क्षेत्र के कुटिया छितौना गांव निवासी अमेरिका राजभर (48) और उनका भतीजा आनंद प्लेटफार्म नंबर एक से चार पर जाने लगे। फुट ओवरब्रिज पर भीड़ अधिक होने की वजह से दोनों सीधा ट्रैक पार करके प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचे थे कि काशी एक्सप्रेस चल पड़ी।

 यह देख अमेरिका ट्रैक से ही ट्रेन पर चढ़ने लगे। तभी उनका पैर पावदान से फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गए। उन्हें ऐसा करने से भतीजे आनंद ने रोका भी, लेकिन वे नहीं माने। ट्रेन जाने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। तब तक अमेरिका की मौत हो चुकी थी।

बताया गया कि इस स्टेशन पर आए दिन काशी एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर अचानक बदल दिया जाता है, जिससे यात्रियों को पेरशानी होती है। इस स्टेशन पर बिहार से अधिकतर लोग मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here